सिकंदरपुर महबूब में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
शमशाबाद (फर्रुखाबाद): सिकंदरपुर महबूब मोहल्ले स्थित जलकल परिसर (Jalkal premises) में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार रात आधा दर्जन मजदूरों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। बरेली और बदायूं से आए मजदूर जलकल परिसर में ही सो रहे थे।
सुबह उठने पर मोबाइल फोन गायब पाए गए। मजदूरों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चोरी की घटना से मजदूरों में नाराज़गी है। उनका कहना है कि निर्माण स्थल पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। वहीं नगर पंचायत और जिम्मेदार अधिकारी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।