31.4 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

व्यापारी नेता के पुत्र से मोबाइल छीना, बाइक सवार युवक फरार

Must read

                       लाल गेट इलाके में हुई वारदात, व्यापार मंडल ने की कड़ी निंदा

फर्रुखाबाद: नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला व्यापारी नेता (business leader) के पुत्र के साथ हुई मोबाइल छीना-झपटी का है। सोमवार को दो बाइक सवार युवक नगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता (City Vice President Neeraj Gupta) के पुत्र का मोबाइल छीनकर (Mobile snatched) फरार हो गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उनका पुत्र लाल गेट क्षेत्र में मौजूद था। नाथ मेडिकल के पास, पराग डेयरी के सामने दो युवक काली रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और मोबाइल छीनकर लाल सराय की ओर फरार हो गए।

नीरज गुप्ता ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने सफेद रंग की कमीज पहन रखी थी, जिससे उसकी कुछ पहचान की जा सकती है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया और त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए कहा कि व्यापारी और उनके परिजन अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लुटेरों पर तत्काल शिकंजा कसा जाए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article