एमपी कांग्रेस नेता संजय शुक्ला पर 140 करोड़ का अवैध खनन नोटिस

0
11

बीजेपी ने कहा ‘कानून सबके लिए समान’, कांग्रेस बोली ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा बवाल तब मच गया जब कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला को खनन विभाग ने ₹140 करोड़ रुपये का नोटिस जारी कर दिया।
आरोप है कि शुक्ला ने इंदौर में सरकारी जमीन पर अवैध खनन किया और बिना लाइसेंस के मुरम और पत्थर निकाले।
संजय शुक्ला ने 2018 में इंदौर-1 सीट से चुनाव लड़ा था और भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था।
अब उन पर लगे आरोपों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
खनन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जांच में पता चला कि शुक्ला के नियंत्रण वाली कंपनी ने कई एकड़ सरकारी जमीन पर खनन किया और इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
विभाग ने यह भी कहा है कि अवैध खनन स्थल से भारी मशीनें और ट्रक जब्त किए गए हैं।
कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है।
वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि “यदि शुक्ला निर्दोष हैं तो अदालत में अपना पक्ष रखें, लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here