फर्रुखाबाद: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा (MLA sports competition) का शुभारंभ शुक्रबार को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ (fatehgarh) में बड़े उत्साह के साथ किया गया। उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने शांति और सौहार्द्र के प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ाकर तथा 100 मीटर बालक बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, जिला खेल अधिकारी कर्मवीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा 28 और 29 नवंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। पहले दिन 28 नवंबर को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी की स्पर्धाएँ कराई गईं। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, अनुराग और जीतू द्वारा किया गया।
निर्णायक मंडल में जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव, पीटीआई राजेपुर के सुभाष चंद्र व अरुण यादव, तथा सपना यादव, देवेश कुमार, अभिषेक शाक्य, अभिषेक पाल, योगेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।पहले दिन हुए मुकाबलों में सब-जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस बरौन विजेता और कंपोजिट विद्यालय गढ़िया उपविजेता रहा। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में अजमतपुर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बुढ़ानामऊ उपविजेता रहा।
बालिका कबड्डी वर्ग में फतेहगढ़ स्टेडियम की टीम ने जीत दर्ज की और यूपीएस बरौन उपविजेता रही। जूनियर वॉलीबॉल में बरौन विजेता और बढ़पुर की टीम उपविजेता रही। सीनियर कबड्डी में कादरी गेट विजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग में फतेहगढ़ स्टेडियम की टीम ने जीत हासिल की। सीनियर वॉलीबॉल में लवली वड्डी फर्रुखाबाद की टीम विजेता रही और कादरी गेट उपविजेता रहा।
खेलों के दौरान खिलाड़ियों में प्रभावी उत्साह देखने को मिला और आयोजकों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने तथा नई प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


