28.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

विधायक रामवीर की दावत ने मचाई सियासी हलचल

Must read

– होटल में 55 विधायकों की बैठक, अधिकांश थे ठाकुर
– विधायक ने कहा पोती के जन्मदिन की थी पार्टी, न निकालें राजनीतिक मायने

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह (MLA Ramveer) की ओर से आयोजित एक दावत (party) ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 55 विधायक शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में ठाकुर समुदाय से आने वाले नेता थे। इस अनौपचारिक बैठक को लेकर जब सियासी अर्थ निकाले जाने लगे, तो खुद विधायक रामवीर सिंह को सोशल मीडिया के जरिये सफाई देनी पड़ी।

सोमवार को लखनऊ के एक होटल में आयोजित इस दावत को लेकर पहले तो चर्चा हुई कि यह कुटुंब परिवार के नाम से कोई राजनीतिक रणनीति बैठक है, लेकिन जब बीजेपी के भीतर भी सवाल उठने लगे, तो विधायक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह उनकी पोती के जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक निजी आयोजन था, जिसे गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है।

रामवीर सिंह ने दावा किया कि इस आयोजन का कोई राजनीतिक मकसद नहीं था और कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा सर्व समाज के लिए काम करते हैं और किसी जाति या समूह के लिए विशेष एजेंडा नहीं रखते।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article