– 20 दिन में सुधरेगी जलापूर्ति, नहीं तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
– मैं जनता का सेवक मेरे लिए पहले जनता, यही मेरी पार्टी का सिद्धांत
महोबा: चरखारी विधानसभा से विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत (MLA Brijbhushan Singh Rajput) ने जल संकट को लेकर शुक्रवार को हुए घेराव और सरेआम की गई मंत्री की किरकिरी के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बेबाक बयान दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) हालात खुद देख चुके हैं और उन्होंने 20 दिनों के भीतर गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है।
विधायक ने बताया कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भरोसा दिलाया है कि वे दोबारा क्षेत्र में आएंगे और रात में भी रुककर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद भी यदि कहीं कोई कमी पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों की खैर नहीं होगी। बृजभूषण सिंह राजपूत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और जनता की बात दिल खोलकर रखते रहेंगे। उन्होंने कहा कि महोबा जनपद के करीब 90 प्रतिशत गांवों में जलापूर्ति बाधित है और कई स्थानों पर गुणवत्ताविहीन पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसके चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा।
विधायक ने कहा,“मेरे लिए पहले मेरी जनता है, उसके बाद कोई और। जो भी जिम्मेदार होगा, उससे जवाब लिया जाएगा।” मंत्री के घेराव और उसे लेकर हुई राजनीतिक चर्चाओं पर विधायक ने कहा कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि यदि जनता की समस्या को लेकर किसी को भी घेरना पड़े, तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें सिखाती है कि कार्यकर्ता और जनता का सम्मान सर्वोपरि होता है। “मैंने अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा है। आज 50 से अधिक क्षेत्रीय प्रधानों की मौजूदगी में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आश्वासन देकर क्षेत्र छोड़ा है।” विधायक के इस बयान से साफ है कि चरखारी विधानसभा सहित महोबा जनपद में जल जीवन मिशन और जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर असंतोष गहरा है। अब सभी की निगाहें मंत्री के 20 दिन के आश्वासन और उसके क्रियान्वयन पर टिकी हैं।


