फर्रुखाबाद: जिले के ग्वालटोली (Gwaltoli) क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र यादव उर्फ लालू पर लगातार गंभीर आरोप लगते जा रहे हैं। ताजा मामले में उनके ऊपर अनैतिक रूप से भारी ब्याज दर पर लोगों को कर्ज देने (सूदखोरी) और उस पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लालू राजनीतिक संबंधों और भाजपा से जुड़ाव का लाभ उठाकर अपने काले कारनामों को बढ़ावा दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, लालू यादव न सिर्फ ठेकेदारी में घपले कर करोड़ों की कमाई कर चुके हैं, बल्कि अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जरूरत के समय पैसा देकर उन्हें ब्याज के जाल में फंसा रहे हैं। ब्याज ना चुकाने पर वह धमकी देने और सामाजिक दबाव डालने जैसे हथकंडे भी अपनाते हैं। स्थानीय निवासी राजकुमार (बदला हुआ नाम) ने बताया, “लालू से पांच हजार रुपये लिए थे, लेकिन दो महीने में ही पंद्रह हजार तक चुका चुका हूं। फिर भी रोज तगादा होता है। धमकी मिलती है कि कहीं काम नहीं करने देंगे।”
इस पूरे मामले पर प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते जांच अधिकारी भी पीछे हट जाते हैं। इस तरह सत्ता के नाम पर सूदखोरी और ठेकेदारी घोटाले से जनता में आक्रोश है। लोगों ने शासन से मांग की है कि जितेंद्र यादव उर्फ लालू की आय और संपत्ति की जांच कराई जाए और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।