डीएम-एसपी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, गांव-गांव पहुंचेगा संदेश
फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की उपस्थिति में मिशन शक्ति फेज- (Mission Shakti Phase) 05 की समीक्षा बैठक (Review meeting) आयोजित हुई। बैठक में महिला सशक्तिकरण के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि रैलियों के दौरान पुलिस बल और एम्बुलेंस की उपस्थिति अनिवार्य होगी। डीएम ने जोर दिया कि जन-जागरूकता कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, लैंगिक समानता और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी ब्लॉकों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा और सभी ग्राम पंचायतों में मिशन शक्ति के कार्यक्रम सुनिश्चित होंगे, ताकि महिला सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंच। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।