बालिकाओं को सुरक्षा के गुर और हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
कंपिल, फर्रुखाबाद: मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti) के अंतर्गत बुधवार को थाना प्रभारी कपिल चौधरी के निर्देशन में रूप किशोर इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर खास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित (awareness program) किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं और महिलाओं से उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सुरक्षा से जुड़े उपायों की जानकारी दी। टीम ने बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया, जिनमें यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और साइबर अपराध हेल्पलाइन-1930 शामिल हैं।
इसके अलावा पुलिस ने सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी समझाया। ऑपरेशन सुदर्शन के तहत नशा मुक्ति अभियान पर भी प्रकाश डाला गया और नए कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान किसी भी छात्र या महिला द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। इस अवसर पर सिपाही विजय, कविता, चारु, कल्पना समेत पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।