फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में Mission Shakti 5.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से 82 युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्य शामिल हुए। साथ ही पीआरडी जवान, पुलिस कर्मी और खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड़, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह, सीओ सिटी, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जीतू, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, अनुराग एवं शुभम सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति 5.0 से संबंधित ऑनलाइन प्रसारण को सभी ने एक साथ देखा। अधिकारियों ने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं जनजागरूकता को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।


