फर्रुखाबाद: महिलाओं की सुरक्षा (women safety), सम्मान और स्वावलंबन को मजबूती देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन सभागार से वर्चुअल माध्यम द्वारा ‘मिशन शक्ति-5.0’ (Mission Shakti) का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद फर्रुखाबाद के रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने देखा और सुना।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया। ये केंद्र महिलाओं को सुरक्षा, सहायता और जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित मदद से जुड़ी कार्यप्रणाली और दिशा-निर्देश विस्तार से बताए गए हैं। इन पुस्तिकाओं के जरिए पुलिस कर्मियों और संबंधित अधिकारियों को मिशन शक्ति की नीतियों व योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने में सहायता मिलेगी।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके सम्मान की रक्षा करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से सुरक्षा, परामर्श, हेल्पलाइन, आर्थिक सहायता और सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया।
इसके साथ ही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं, सुझावों और अनुभवों को सुना और उन्हें योजनाओं के अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम देखने के बाद अधिकारियों ने भी संकल्प लिया कि मिशन शक्ति के उद्देश्यों को जमीन पर उतारकर महिलाओं को सुरक्षित माहौल और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रदान किया जाएगा। सभागार में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस अभियान को सफलता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।