20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

धर्मांतरण का गढ़ बना ‘मिशन परिवर्तन हॉस्पिटल’? सूत्रों का बड़ा खुलासा

Must read

— शहर के भीतर सक्रिय गिरोह, पास्टरों की संदिग्ध गतिविधियां सतह पर

फर्रुखाबाद। शहर में धर्मांतरण को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, कमालगंज क्षेत्र में स्थित ‘मिशन परिवर्तन हॉस्पिटल’ में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉ. पी. कुजूर की अहम भूमिका है, जो अब तक कई लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है।

सूत्रों का कहना है कि धर्मांतरण की इस श्रृंखला में पास्टर सोनू, पास्टर जॉर्ज, और प्रदीप मसीही जैसे नाम शामिल हैं। पास्टर जॉर्ज, जो बरेली-इटावा मार्ग के पास सक्रिय बताया जा रहा है, कथित रूप से कई धर्मांतरण कर चुका है। वहीं, पटियाली के सिनोडी गांव निवासी प्रदीप मसीही, जिसने चंद वर्षों में आर्थिक और सामाजिक पहचान बनाई है, पर धर्म परिवर्तन के जरिए काली कमाई और लोगों के परिवार उजाड़ने के आरोप लगे हैं।

शहर के फतेहगढ़ ग्वालटोली क्षेत्र, मदरबाड़ी समेत कई जगहों पर धर्मांतरण की बैठकें आयोजित होने की सूचना है, जहां कथित तौर पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

सीएनआई चर्च ने झाड़ा पल्ला

इस पूरे मामले पर जब सीएनआई चर्च के पादरी से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि,

“जितने भी धर्मांतरण करवा रहे हैं, वे हमारे चर्च से संबद्ध नहीं हैं। हमारा सीएनआई चर्च ऊपर से रजिस्टर्ड है और न ही हम धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह एक सक्रिय गैंग है जो लंबे समय से शहर में इस गतिविधि में शामिल है। पादरी ने इस संबंध में जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) से जल्द ही शिकायत करने की बात कही है।

मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय संगठनों ने इसकी गंभीर जांच की मांग की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस प्रकरण में क्या कदम उठाता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article