फर्रुखाबाद। कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले कर्मियों को एक बार फिर कार्य पर लिए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस संबंध में मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोयल द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कोविड काल में कार्यरत रहे सभी कर्मियों का विस्तृत ब्यौरा तैयार कर तत्काल भेजा जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के समय प्रदेश भर में ढाई हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अस्थायी रूप से सेवा में लगाया गया था। महामारी पर नियंत्रण के बाद इन सभी को सेवा से मुक्त कर दिया गया था। लेकिन अब विभिन्न संगठनों द्वारा इन कर्मियों की पुनः तैनाती की मांग लंबे समय से की जा रही है।
मिशन निदेशक ने कार्यक्रम महाप्रबंधक के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि कर्मियों द्वारा महामारी के समय किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में उनकी संभावित सेवाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
इस निर्देश के बाद जिले में कार्यरत रहे कोविड कर्मियों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है कि सरकार उनके अनुभव और सेवा भाव को देखते हुए उन्हें पुनः कार्य में लेने का निर्णय ले सकती है।