- राजस्थान में मिला किशोर बना रहस्य, लिंग परीक्षण की सिफारिश
फर्रुखाबाद (यूथ इंडिया)| थाना कादरी गेट क्षेत्र से लापता हुआ एक किशोर राजस्थान में महिला वस्त्रों में संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस उसे बरामद कर बरेली लाई और प्रारंभिक पूछताछ के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। किशोर की शारीरिक स्थिति को लेकर डॉक्टरों को संदेह हुआ, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से विस्तृत जांच की संस्तुति की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह किशोर कुछ दिनों पहले फर्रुखाबाद के एक बाजार स्थित दुकान से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन राजस्थान में ट्रेस हुई।
जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो उन्होंने देखा कि किशोर महिला कपड़ों में है। उसके साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था। किशोर ने चूड़ियां, सलवार-सूट और आभूषण पहन रखे थे। यह दृश्य देख पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए।
किशोर को हिरासत में लेकर वापस बरेली लाया गया और गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल लोहिया अस्पताल भेजा गया।
मेडिकल जांच के आदेश
लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने किशोर की शारीरिक बनावट को लेकर संदेह जताया और सीएमएस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर विस्तृत जांच की सिफारिश की गई है।
सीएमएस डॉ. प्रभात ने बताया कि,
“एक विशेष मेडिकल बोर्ड गठित किया जा रहा है, जिसमें एक ईएमओ, एक महिला चिकित्सक और एक सर्जन शामिल होंगे। यह बोर्ड किशोर की संपूर्ण शारीरिक जांच करेगा, जिसमें लिंग परीक्षण भी शामिल है। इससे स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।”
कई सवालों के घेरे में मामला
फिलहाल पुलिस किशोर और उसके साथी से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने महिला वेश क्यों अपनाया और राजस्थान तक कैसे पहुंचे। क्या यह किसी पहचान को छिपाने की कोशिश थी या मानसिक, सामाजिक अथवा लैंगिक पहचान से जुड़ा कोई मुद्दा है—इस पर जांच जारी है।