फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला तालाब निवासी अतुल पाण्डेय की 12 वर्षीय पुत्री आराध्या पाण्डेय, जो बीते दिन स्कूल जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस सफलता पर क्षेत्रीय जनता ने कोतवाली पुलिस की सराहना करते हुए “पुलिस जिंदाबाद” के नारों के साथ उनका आभार प्रकट किया।
आराध्या बुधवार को प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी, लेकिन जब छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने पहले स्वयं स्तर पर छात्रा की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने तत्काल शहर कोतवाली में जाकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने सुरागों के आधार पर महज कुछ घंटों में ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा किन परिस्थितियों में लापता हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले की गहन जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग कोतवाली परिसर में एकत्र हो गए। पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने नारेबाजी की और मिठाई gv बांटकर खुशी का इज़हार किया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस का दिल से आभार जताया और कहा कि यदि पुलिस त्वरित कदम न उठाती तो अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।
बालिका के परिजनों एवं बालिका के पिता के मित्र अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने यूथ इण्डिया से बातचीत में बताया कि, बालिका मानसिक रोगी है, उसका इलाज एक डॉक्टर के यहां चल रहा। उसके अलावा जिस बुजुर्ग महिला के पास बच्ची बरामद हुई है वह सोशल मिडिया नहीं चलाती है और वह भी मानसिक रोगी है। हालाँकि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस एवं शोशल मिडिया का आभार व्यक्त किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और यदि कोई अपराधी इसमें लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।