35 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

लापता लड़की की मिली लाश, परिजनों ने धरना देकर लगाया आरोप

Must read

बिजनौर: यूपी (UP) के बिजनौर (Bijnor) जिले के धामपुर क्षेत्र में लापता लड़की की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना प्रेम प्रसंग चलते बताई जा रही है। बीते 18 मई की रात धामपुर की पोषक नहर में एक अज्ञात लड़की की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और लाश की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिया। परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो 19 मई को उन्होंने शव की पहचान रुचिका के रूप में की और युवक शिवम पर हत्या कर लाश को नहर में फेंकने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक, जीतनपुर गांव की रहने वाली 19 वर्षीय रुचिका बीते 10 मई को ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से गई थी उसके बाद वह वापस नहीं उसके कुछ दिन बाद परिजनों ने 16 मई को धामपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराया। उन्होंने गांव के पास के युवक शिवम पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

UP: बिजनौर में प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, लापता लड़की की लाश नहर में मिली,  परिजनों ने थाने में दिया धरना - bijnor love affair missing girl found dead  family protest

इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर समय से कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके समय पर कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी की जान बच जाती। परिजनों का आरोप है कि शिवम ने रुचिका को फोन कर मिलने बुलाया था और दोनों में प्रेम संबंध थे। लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिससे परेशान होकर लड़की घर से चली गई।

एसपी पूर्वी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और शांत कराते हुए कहा, कि आरोपी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article