28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

लापता बालिका मंदिर में बंधक पाई गई, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच जारी

Must read

फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 1 अगस्त को लापता हुई 14 वर्षीय बालिका (Missing girl) को कस्बे के परमानंद मंदिर (Parmanand Temple) में संदिग्ध परिस्थितियों में बंधक बनाकर रखे जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को बरामद कर लिया है और मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता की मां ने बताया कि 1 अगस्त को उनकी बेटी अचानक लापता हो गई थी, जिसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई थी। लेकिन कथित रूप से पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे परेशान होकर उन्होंने बीते दिन पुलिस अधीक्षक (एसपी) को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसी दौरान पीड़िता की मां को सूचना मिली कि उनकी बेटी कस्बे के परमानंद मंदिर में बंद है। जब वह मंदिर पहुंचीं, तो बेटी वहीं पाई गई। इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका को मुक्त कराया और थाने लाया।

मामले में तपस्वी वाली गली निवासी काजल पत्नी धर्मेंद्र तथा अंबेडकर नगर निवासी बंटू पुत्र परमानंद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाना, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

जब पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने का प्रयास किया गया, तो उसने मना कर दिया। मामले में सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।” इस मामले ने पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि परिजनों द्वारा समय पर शिकायत करने के बावजूद कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई थी। बालिका की बरामदगी के बाद ही पुलिस सक्रिय नजर आई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article