फर्रुखाबाद: रेलवे रोड को लेकर व्यापारियों के ही दो संगठनों में विचार विवेक पैदा हो गया है उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल मिश्रा गुट (Mishra group) ने रेलवे रोड निर्माण को लेकर धरने पर बैठने का एलान करते हुए सभी व्यापारियों से एक जुट होकर समर्थन की अपील की है।
जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला नेकहा कि कुछ व्यापारी देता हूं को सरकारी आश्वासनों पर इतना भरोसा है कि उन्होंने अपना आंदोलन वापस ले लिया इस प्रकार के आश्वासन तो उन्हें पहले भी मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्य पूरा नहीं हुआ। उन्हें आश्वासन की घुट्टी एक बार फिर पिला दी गई और वह संतुष्ट हो गए लेकिन व्यापार मंडल मिश्रा गुट केवल आश्वासनों से संतुष्ट होने वाला नहीं है हम लोग पूरी ताकत के साथ आंदोलन करेंगे और 30 नवंबर को सुबह 10:00 बजे चौक त्रिपोलिया पर धरना अनिश्चितकालीन शुरू किया जायेगा । उन्होंने कहा कि धरना तब तक चलेगा जब तक की रेलवे रोड के निर्माण के कार्य शुरू नहीं हो जाता है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश व्यापार फेडरेशन ने विद्युत विभाग और नगर पालिका से आश्वासन मिल जाने के बाद अपने धरने के कार्यक्रम को वापस लेने की घोषणा की है। एक संगठन धरना देने की बात कह रहा है दूसरा संगठन करना वापस लेने की बात कह रहा है ऐसे में व्यापारी सांसत की स्थिति में हैं। अब देखना है कि किसका आवाहन वजनदार बैठेगा यह तो चौक पर होने वाला आंदोलन ही तय करेगा? हालन के अन्य व्यापारी संगठन में है लेकिन रेलवे रोड के निर्माण को लेकर व्यापार फेडरेशन और मिश्रा गुट विशेष रूप से सक्रिय दिखाई दे रहा है दिखाई दे रहे हैं।


