कायमगंज फर्रुखाबाद :क्षेत्र के शिवरई मठ सड़क किनारे बनी खान बहादुर बाबा की वर्षों पुरानी दरगाह के अंदर घुसकर मजार को क्षतिग्रस्त किया गया।
और मजार के आस पास लगी रेलिंग व टाइलों को तोड़ी है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार कायमगंज संजय वर्मा कायमगंज कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।और इलाके के लोगों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए।अराजक तत्वों को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई।
स्थानीय निवासी मशहूर खान ने बताया कि शिवरई मठ स्थित मैंन रोड पर मजार बना हुआ है।
सड़क किनारे खान बहादुर बाबा की 700 बर्ष पुरानी मजार बनी हुई है।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह पर दूर दराज से आने वाले लोगों व अकीकतमंदो के लिए खोल रखा था।
वहीं मशकूर ने आरोप लगाते हुए कहा है।कि खड़क सिंह नामक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के शिवरई मठ के अंतर्गत सड़क किनारे एक मजार बनी हुई है।कुछ अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।पुलिस ने उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मजार पर मरम्मत का कार्य पुलिस की निगरानी में करवाया जा रहा है।शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोरता कार्रवाई की जाएगी।