मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भव्य कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित

0
11

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मातृशक्ति के सशक्तिकरण, महिलाओं और बालिकाओं के समृद्धिकरण तथा उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को भव्य कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कुल 11 नवजात बालिकाओं का विधि विधानपूर्वक पूजन किया गया और सभी को बेबी किट वितरित किए गए। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने शपथ लेकर संकल्प लिया कि वे सदैव महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, समृद्धि और उन्नति के लिए अग्रणी भूमिका निभाएंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान देंगे।

कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता उपाध्याय, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी गिरजा, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर ज्योति शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार, सुपरवाइजर रजनी, अजीता, प्रदीप, तथा सी एम फैलो इंदर पीयूष सहित कई अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की।

यह कार्यक्रम मातृशक्ति को सशक्त बनाने, नवजात बालिकाओं के संरक्षण एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और समाज में महिलाओं के महत्व को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए मिलकर काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here