महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का दिया गया संदेश
फर्रुखाबाद। मिशन शक्ति (फेज-5.0) के विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तर पर साइकलोथॉन (मेगा इवेंट) / बाइक-साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली में शामिल बच्चों और विभागीय टीमों ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इसके साथ ही लोगों को बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक करने हेतु पंपलेट वितरित किए गए।
महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे – लिंगानुपात, बाल विवाह, स्कूल ड्रॉप आउट, लैंगिक शोषण, बच्चों के प्रति हिंसा, संस्थागत प्रसव और साक्षरता दर में सुधार के लिए समाज को जागरूक करना है।
कार्यक्रम में सीओ सिटी, क्रीड़ा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम, चाइल्डलाइन के सदस्य और जिला प्रोबेशन कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। रैली में उत्साह के साथ भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने शहरवासियों को महिला और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का संदेश दिया।





