मिशन शक्ति के तहत शिवानी राठौर बनी एक दिन की अधिशासी अधिकारी

0
65

फर्रुखाबाद। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत कुमारी शिवानी राठौर, पुत्री श्री राजेंद्र राठौर, निवासी बीबीगंज मेरबान सदर, ने एक दिन के लिए नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में अधिशासी अधिकारी (ईओ) का कार्यभार संभाला। शिवानी वर्तमान में श्री मोहनलाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।

कार्यभार संभालते हुए शिवानी ने अधिशासी अधिकारी पद के दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। इस दौरान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल संवाद के माध्यम से दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर की सफाई व्यवस्था और टैक्स वसूली को लेकर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।शिवानी ने कहा कि नगर की स्वच्छता केवल नगर पालिका की नहीं, बल्कि हर नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कर वसूली में पारदर्शिता बनाए रखने और इसमें तेजी लाने की भी आवश्यकता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here