लखनऊ मोहनलालगंज सर्किल में मिशन शक्ति अभियान के तहत 11वीं कक्षा की छात्रा आन्या शुक्ला को एक दिन का एसीपी बनाया गया।
एसीपी रजनीश वर्मा ने छात्रा को टोपी पहनाकर औपचारिक रूप से चार्ज सौंपा। चार्ज संभालते ही छात्रा ने थाने में बैठकर पुलिस अधिकारियों से कार्यशैली को समझा। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
इस पहल का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। छात्रा ने कहा कि यह उनके लिए प्रेरणादायक अनुभव रहा और अब वह समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए और ज्यादा काम करना चाहती हैं।