31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

मिर्जापुर: रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान को पीटने वाले 7 कांवड़िए गिरफ्तार

Must read

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा चल रही है। इस दौरान कांवड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की खबरे तो मानो आम हो गई। इधर चौंकाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) से सामने आया है। वायरल वीडियो में कांवड़िए (Kanwariyas) एक वर्दीधारी CRPF जवान को पीटते हुए दिखाई रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की करते हुए सात लोगो को गिरफ्तार किया है।

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक CRPF जवान की कांवड़ियों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि टिकट को लेकर बहस के बाद कांवड़िए बेकाबू हो गए और CRPF जवान को जमीन पर गिराकर पीटने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले और 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ियों के एक समूह से वर्दीधारी जवान की कहासुनी हो गई। इसके बाद कांवड़ियों ने जवान की जमकर पिटाई कर दी। कांवड़ियों ने जमीन पर गिराकर लातों से वर्दीधारी जवान को पीटा। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया। CRPF के जवान के साथ की गई मारपीट के संबंध में आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर पर उक्त कांवड़ियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 411/25, 412/25, 413/25 धारा 145, 147 रेलवे एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article