25 C
Lucknow
Wednesday, May 7, 2025

नाबालिग विवाहिता ने एसपी के दरबार में लगाई न्याय की गुहार

Must read

चार साल तक शोषण, फिर शादी और अब पति के गायब होने का आरोप

फर्रुखाबाद। ग्वालटोली फतेहगढ़ निवासी नाबालिग विवाहिता अदिति दुबे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि रोहित कटियार निवासी गोलकोना फतेहगढ़ ने दोस्ती के नाम पर उसे विवाह का झांसा दिया और करीब चार वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन दबाव डालकर गर्भपात करा दिया गया।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी की बात की तो रोहित के परिजनों ने इंकार कर दिया। शिकायत करने पर मुकदमे के डर से रोहित ने नाबालिग अवस्था में ही उससे विवाह कर लिया। इसके कुछ समय बाद रोहित की मामी और मामा उसे कन्नौज ले गए, जहां से वह अब तक वापस नहीं लौटा है।

पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार रोहित की मां सरला देवी और मामा-मामी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गालियां दी गईं और कहा गया कि कोई शादी नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article