13 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

नाबालिग का अपहरण कर बर्बर पिटाई, राजधानी में दहला देने वाली वारदात

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार की रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कार सवार दबंगों ने एक नाबालिग का अपहरण (Minor kidnapped) कर न सिर्फ चलती गाड़ी में उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने नाबालिग को जबरन कार में अगवा किया। चलती गाड़ी में उसे पीटा गया, गालियां दी गईं और कनपटी पर पिस्टल रखकर जान से मारने की धमकी दी गई। वीडियो में पीड़ित युवक हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता दिख रहा है, लेकिन आरोपी बेरहमी से मारपीट करते रहे।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, इस घटना में इशू यादव और अनुज दीक्षित की दबंगई सामने आई है। दोनों पर अपहरण, मारपीट और अवैध हथियार के इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना के बाद परिजनों ने तालकटोरा थाना में तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि देर रात तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे पीड़ित परिवार में आक्रोश और भय का माहौल है।

वीडियो वायरल, पुलिस पर दबाव

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और नाबालिग को सुरक्षा देने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article