– प्रेमजाल में फंसाकर घर से भगा ले जाने का आरोप, पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने (Minor girl kidnapped) का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) थाने में दी गई तहरीर में गांव के युवक हिमांशु पुत्र जगमोहन राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के अनुसार, उसकी 16 वर्षीय पुत्री 24 जुलाई 2025 की रात करीब 12 बजे अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने जब घर में खोजबीन की तो पता चला कि लड़की अपने साथ घर में रखे ₹50,000 नकद, एक सोने की अंगूठी और चांदी की पायल भी लेकर गई है।
परिजनों ने पहले खुद उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। बाद में जानकारी मिली कि गांव का ही युवक हिमांशु उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि इस काम में गांव के ही विश्राम के पुत्र रामू ने हिमांशु का सहयोग किया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग इस घटना को गंभीर बताते हुए आरोपी युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, लड़की के परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।