नई दिल्ली: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) (MoE) विश्वविद्यालयों के लिए NIRF 2025 रैंकिंग जारी कर दी है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की घोषणा आज कर दी गई। एनआईआरएफ 2025 की रैंकिंग में टॉप 10 में से टॉप 7 में IITs हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास (IIT Madras) ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। नवें नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और 10वें नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर रैंकिंग जारी की। एनआईआरएफ 2025 की रैंकिंग में टॉप 10 में से टॉप 7 में IITs हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। यह संस्थान लगातार 10वीं बार इस रैंक पर काबिज है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से NIRF की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर रैंकिंग उपलब्ध करा दी गई है।
एनआईआरएफ रैंकिंग भारित मापदंडों का उपयोग करके निर्धारित की जाती है जो श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती हैं, लेकिन मोटे तौर पर शिक्षण, सीखने और संसाधनों; अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास; स्नातक परिणाम; आउटरीच और समावेशिता; और सहकर्मी धारणा को कवर करती हैं। आपको बता दें 2024 एनआईआरएफ रैंकिंग में, आईआईटी मद्रास ने समग्र और इंजीनियरिंग, दोनों श्रेणियों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। आईआईएससी बैंगलोर विश्वविद्यालयों और अनुसंधान में अग्रणी रहा, जबकि आईआईटी रुड़की वास्तुकला और नियोजन में शीर्ष पर रहा। आईआईटी बॉम्बे ने नवाचार में प्रथम स्थान प्राप्त किया और हिंदू कॉलेज को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा दिया गया।
इस साल एनआईआरएफ 2025 की रैंकिंग में टॉप 10 IIT संस्थान
1 आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
2 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc Bangalore)
3 आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
4 आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
5 आईआईटी कानुपर (IIT Kanpur)
6 आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
7 आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)
8 एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi)
9 जेएनयू (JNU)
10 बीएचयू (BHU)