फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंत्रियों और अधिकारियों के सामने शिकायतों की झड़ी लग गई, लेकिन अधिकांश सवालों के जवाब देने से वे बचते नजर आए। पहले दिन संस्कृति मंत्री एवं एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, जबकि दूसरे दिन पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता की। हालांकि, इस दौरान अधिकारियों और मंत्रियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर गई।
कार्यक्रम के पहले दिन जब पत्रकारों ने मऊ दरवाजा थाना प्रकरण और अन्य प्रशासनिक अनियमितताओं पर सवाल किए तो मंत्री और अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पत्रकार वार्ता में मौजूद डीएसपी और अन्य आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली, जिससे पत्रकारों में नाराजगी देखी गई।
कार्यक्रम के दूसरे दिन पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह प्रेस वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, लेकिन जब पत्रकारों ने जमीनी मुद्दों पर सवाल किए, तो उन्होंने या तो जवाब नहीं दिया या सवालों से किनारा कर लिया। खासतौर पर मुंडेर दरवाजा थाना प्रकरण पर मंत्री का कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया।
पत्रकारों की ओर से लगातार सवाल पूछे जाने के बावजूद प्रभारी मंत्री बिना जवाब दिए प्रेस वार्ता से चले गए, जिससे पत्रकारों और जनता में निराशा और असंतोष देखा गया। इस दौरान सदर विधायक, भोजपुर विधायक, कायमगंज विधायक, अमृतपुर विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।