फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) विजय लक्ष्मी गौतम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने जिले में संचालित योजनाओं की स्थिति, कार्यों की गुणवत्ता और जनता को मिलने वाले लाभ को लेकर विस्तार से चर्चा की और स्पष्ट निर्देश जारी किए।
मंत्री ने कहा कि हर थाने और विभागीय कार्यालय में प्रतिदिन जन सुनवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों और अस्पतालों के पास महिला पुलिस की वीट तैनात की जाए, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
गांवों में हो रहे छोटे-छोटे विवादों के पीछे लेखपालों की लापरवाही को मुख्य कारण मानते हुए मंत्री ने आदेश दिया कि लेखपाल अपने कार्य को समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाईकर्मियों की उपस्थिति की नियमित जांच की जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों तक ही सीमित रहे, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गांवों में जन चौपालों का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी जाएं और वहीं निस्तारण हो।
जिला विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में 7354 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, जिनमें 6207 क्रियाशील हैं। इस पर मंत्री ने निर्देशित किया कि इन समूहों को जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक परिसर व अन्य प्रमुख स्थानों पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएं ताकि वे अपने स्थानीय उत्पादों की बिक्री कर सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें।
जल जीवन मिशन के तहत की गई खुदाई के बाद सड़कों और गलियों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्युत विभाग को आदेशित किया गया कि जो ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहे हैं, उनकी क्षमता वृद्धि की जाए और खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदला जाए।
मंत्री ने स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग को आदेशित किया कि नियमित रूप से औचक निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि शिक्षण कार्य प्रभावी ढंग से हो रहा है। मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी गलत कार्य में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से पारदर्शिता और समयबद्धता से कार्य करने की अपेक्षा जताई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, कायमगंज विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने अंत में सभी अधिकारियों से कहा कि जनता के हित में कार्य करें, तभी सरकार की योजनाएं ज़मीन पर उतर पाएंगी।