इलाके को भेड़िया मुक्त करने का आदेश
बहराइच: उत्तर प्रदेश के Bahraich जिले के कैसरगंज क्षेत्र के मंझारा तौकली गांव में उस समय मातम पसर गया जब 30 सितंबर की रात एक भेड़िए (wolf) ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग रात में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
शनिवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा चेक सौंपा।
मंत्री शाही ने घटना को बेहद दुखद बताया और वन विभाग व प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि पूरे इलाके को तुरंत भेड़िया मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि गांव के हर व्यक्ति की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। गांव के लोग अब भी खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, पहले भी भेड़िए के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। अब वे चाहते हैं कि गांव और आसपास के क्षेत्र में वन विभाग की गश्त लगातार हो।