“अभी भी हो रहा अवैध खनन, यही वजह बनी सीटें हारने की”
लखनऊ। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अवैध खनन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी अवैध खनन हो रहा है जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। मंत्री के इस बयान से सरकार की खनन नीति पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
संजय निषाद ने कहा, “अवैध खनन की वजह से पिछली बार कई सीटों पर सरकार को हार का सामना करना पड़ा।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बालू निकालने का कार्य स्थानीय लोगों को ही दिया जाना चाहिए ताकि रोजगार बढ़े और जनता में सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हो।
उन्होंने आगे कहा, “यदि स्थानीय लोगों को खनन का अधिकार मिलेगा, तो न केवल अवैध गतिविधियां रुकेंगी, बल्कि आगामी चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिल सकती है।”
मंत्री के इस बयान को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब खुद सरकार के मंत्री ही खनन घोटालों की बात कर रहे हैं, तो फिर जनता को जवाब कौन देगा?
अब देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बयान को किस नजरिए से लेते हैं और अवैध खनन पर कोई सख्त कदम उठाया जाता है या नहीं।