17.4 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

राज्यमंत्री रमेश चंद्र कुंडे का आज शमशाबाद आगमन, ग्राम रजला मई में करेंगे दौरा

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (Minister of State) एवं अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे (Ramesh Chandra Kunde) का (गुरुवार) को शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजला मई में आगमन प्रस्तावित है।

यह जानकारी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कानपुर विधानसभा प्रभारी सुबोध गंगवार ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री कुंडे ग्रामवासियों से मुलाकात करेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकार की अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।

इस दौरान वे स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर यह भी जानेंगे कि किस स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है और किन्हें लाभ मिल रहा है या वंचित रह गए हैं। दौरे का उद्देश्य जनसमस्याओं को जानना और उन्हें शासन तक पहुंचाना भी है। राज्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन और पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था, सभा स्थल और जनसंपर्क आदि को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article