फर्रुखाबाद: राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी (Minister of State Rajni Tiwari) अपने फर्रुखाबाद (Farrukhabad) दौरे पर रहीं। इस दौरान जमापुर स्थित सूरज हॉस्पिटल पहुंचने पर सूरज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार पाठक द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सूरज हॉस्पिटल पहुंचने पर चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने माल्यार्पण कर मंत्री जी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर अस्पताल परिवार की ओर से उन्हें सम्मानपूर्वक पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
इसके उपरांत मंत्री मेला रामनगरिया में आयोजित गंगा, गाय एवं वैदिक संस्कृति विषयक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं और वैदिक मूल्यों के संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।
साधु-संतों से भेंट, शॉल वितरण
कार्यक्रम के बाद मंत्री जी ने महंत सत्यागिरि जी महाराज सहित अन्य साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा साधु-संतों को शॉल वितरित कर सम्मानित किया। इसके पश्चात वे अपने गृह जनपद की ओर प्रस्थान कर गईं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिंकू मिश्रा, रामखिलावन मिश्रा उर्फ खिलौना डेरी वाले, अखिलेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


