11.2 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा

Must read

– योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए उपकरण व सहायता

फर्रुखाबाद: शनिवार उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री / जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium), Fatehgarh में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता सामग्री व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को रोटावेटर तथा एक लाभार्थी को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई।

05 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर एवं 05 दिव्यांगजनों को हियरिंग किट वितरित की गई। 20 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। स्वयं सहायता समूहों को 7 करोड़ 09 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि के चेक प्रदान किए गए।एकीकृत बागवानी विकास मिशन/एससीपी राज्य सेक्टर योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों को संकर शाकभाजी बीज वितरित किए गए। सोलर पंप योजना: चयनित 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी गईं।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 02 लाभार्थियों को, एक जनपद-एक उत्पाद योजना के 01 लाभार्थी को तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 01 लाभार्थी को चेक वितरित किए गए।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 05 लाभार्थियों, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 05 लाभार्थियों तथा श्रम विभाग की मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

पिछली बैठक के निर्देशों की समीक्षा

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन समीक्षा की गई। एनएचएआई के जेई ने जानकारी दी कि बेबर–फर्रुखाबाद मार्ग पर गड्ढों को भर दिया गया है, पुलियों के जॉइंट दुरुस्त कर दिए गए हैं तथा रेलिंग ड्राइंग के अनुरूप लगाई गई है।

खराब रैंकिंग पर जताई नाराजगी

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सुशील शाक्य (विधायक, अमृतपुर) द्वारा खराब ट्रांसफार्मरों को समय से न बदले जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं की खराब रैंकिंग पर भी असंतोष जताया और जिलाधिकारी को विशेष समीक्षा के निर्देश दिए।

इसके अलावा—एनआरएलएम समूहों की महिलाओं को उत्तर प्रदेश महोत्सव में भागीदारी के निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, 102 एंबुलेंस सेवा एवं स्वच्छ भारत मिशन की रैंकिंग

सुधारने के निर्देश सहित

जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए स्थलीय निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में मोनिका यादव (जिला पंचायत अध्यक्ष), नागेन्द्र सिंह राठौर, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, आशुतोष कुमार द्विवेदी (जिलाधिकारी), आरती सिंह (पुलिस अधीक्षक), विनोद कुमार गौड (मुख्य विकास अधिकारी) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article