फर्रुखाबाद: पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बुधवार को मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आयोजित “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
मंत्री जयवीर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। इसके बाद वे नींव करौरी पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन किया और कन्या पूजन भी संपन्न कराया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह , अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


