27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

मंत्री गुलाब देवी बोलीं – संभल का नाम बदलकर कल्कि तीर्थ नगर किया जाए

Must read

संभल: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री गुलाब देवी (Minister Gulab Devi) ने मंगलवार को संभल जिले का नाम बदलने की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भविष्य में भगवान श्री कल्कि का अवतार संभल में होना है, इसलिए इस ऐतिहासिक जिले का नाम बदलकर कल्कि तीर्थ नगर (Kalki Tirtha Nagar) किया जाना चाहिए।

मंत्री गुलाब देवी ने कहा – “हमारे शास्त्रों और मान्यताओं में स्पष्ट लिखा है कि कलियुग के अंत में भगवान श्री कल्कि का जन्म संभल में होगा। ऐसे में यह स्थान पहले से ही एक पवित्र तीर्थ के रूप में स्थापित है। जब लोग इसे कल्कि अवतार से जोड़ते हैं, तो इसका नाम भी उसी अनुरूप होना चाहिए।”

गुलाब देवी की इस मांग ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। समर्थकों ने इसे सांस्कृतिक पहचान से जोड़कर सही ठहराया, वहीं विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सिर्फ धार्मिक भावनाएं भड़काने और चुनावी लाभ उठाने की कवायद है।

स्थानीय लोगों में भी इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोग इसे गौरव का विषय मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि नाम बदलने से जिले की बुनियादी समस्याएं खत्म नहीं होंगी। याद दिला दें कि इससे पहले भी प्रदेश में कई शहरों और जिलों के नाम बदले गए हैं, जिनमें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैज़ाबाद का नाम अयोध्या रखा गया। अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या रुख अपनाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article