12 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

फर्रुखाबाद में मंत्री बीएल वर्मा ने कहा- दिव्यांगता श्रेणियों की संख्या सात से बढ़ाकर 21 हो गई

Must read

फर्रुखाबाद: Farrukhabad में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा (Minister BL Verma) ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगता श्रेणियों की संख्या सात से बढ़ाकर 21 कर दी है और ‘दिव्यांग’ शब्द गढ़कर समाज में एक नई सोच का सूत्रपात किया है।

यहां दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने के एक समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में दिव्यांगता श्रेणियों की संख्या बढ़ाकर 21 कर दी है और ‘दिव्यांग’ शब्द का प्रयोग करके समाज में एक नई सोच का सूत्रपात किया है।

एलिम्को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की विभिन्न योजनाओं के तहत सहायक उपकरण वितरित करता है। उन्होंने स्वयं 13 लाभार्थियों को मोटर चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांगजनों को कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि सरकार और प्रशासन हमेशा उनके साथ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article