15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने योजनाओं की समीक्षा की, ‘सम्भव अभियान’ रैली को दिखाई हरी झंडी

Must read

उरई (जालौन)। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने रविवार को निरीक्षण भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘सम्भव अभियान 2025’ के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से संवाद कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। मंत्री मौर्य ने सम्भव अभियान के तहत प्रस्तावित गतिविधियों को नियमित और प्रभावी रूप से संचालित करने पर जोर दिया।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की माप-तौल, वीएचएसएनडी सत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण सुधार कार्यक्रमों को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंत्री ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, अनुपूरक पुष्टाहार वितरण, सैम व मैम श्रेणी के बच्चों के चिन्हांकन व सुधरीकरण,पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों की फीडिंग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और लाभार्थी केंद्रित हो, ताकि पात्र व्यक्तियों को लाभ में किसी प्रकार की देरी न हो।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के परियोजना समन्वयक, बाल कल्याण समिति के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article