-साहित्यकार भूपेंद्र प्रताप सिंह की दो साल की मेहनत रंग लाई
-मंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे शहीद रामनारायण आजाद के वंशज बॉबी दुबे
मोहम्मद आकिब खांन
यूथ इंडिया न्यूज, फर्रुखाबाद: माघ मेला राम नगरिया (Ram Nagariya fair) के संस्कृति पंडाल में स्वाधीनता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को जीवंत करती पुस्तक ‘अग्नि गाथा के नायक शहीद राम नारायण आजाद’ का भव्य विमोचन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Minister Asim Arun) ने साहित्यकार भूपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लिखित इस कृति का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर शहीद राम नारायण आजाद के वंशज बॉबी दुबे भी मंत्री के साथ मंच पर उपस्थित रहे। लेखक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने इस ऐतिहासिक दस्तावेज को तैयार करने में दो वर्ष का गहन शोध और कठिन परिश्रम किया है। कार्यक्रम में कायमगंज विधायक श्रीमती सुरभि गंगवार, जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार और डीडीओ श्याम प्रकाश तिवारी सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वक्ताओं ने इस पुस्तक को भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए लेखक के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।


