– 40 लाख रुपये की लागत से हुए छात्रावासों की मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता परखी
लखनऊ/ कन्नौज: समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Minister Asim Arun) ने सोमवार को Kannauj स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नसरापुर और बालिका छात्रावास मकरंद नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में 40 लाख रुपये की लागत से कराए गए मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता परखी और छात्रावासों की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन कार्य की गुणवत्ता की जांच के बाद ही भुगतान किया जाएगा। यदि काम में कोई भी खामी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार या विभागीय जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आवंटित बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ जमीन पर किया जा रहा है।
मंत्री ने छात्रावास में रह रहे बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें सप्ताह में एक दिन श्रमदान करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। वहीं, छात्रावास अधीक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं।