पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गंगवार के जनसेवी कार्यों को किया याद, क्षेत्र की राजनीति पर भी हुई चर्चा
फर्रुखाबाद। राज्य सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल सोमवार को अपने निर्धारित जनपद दौरे के दौरान पचपुकरा स्थित चंद्रा कोल्ड स्टोरेज पहुंचे। यहाँ उन्होंने जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी अजय गंगवार उर्फ सन्नू बाबू से आत्मीय भेंट की और उनका कुशल-क्षेम जाना।
मुलाकात के दौरान मंत्री ने सन्नू बाबू के दिवंगत पिता, पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह गंगवार को श्रद्धापूर्वक याद किया।
उन्होंने कहा कि— “राजेंद्र सिंह गंगवार जी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे जनसेवा की भावना से ओतप्रोत ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उनके कार्य आज भी प्रेरणास्रोत हैं।”
बैठक का माहौल अत्यंत आत्मीय रहा, जहाँ मंत्री ने सन्नू बाबू से उनके व्यापारिक, सामाजिक और पारिवारिक अनुभवों पर भी चर्चा की। दोनों के बीच पुराने राजनैतिक संबंधों, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर भी खुलकर संवाद हुआ।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि— “व्यवसाय और जनसेवा का जब संतुलन बनता है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन स्वतः आता है। सन्नू बाबू जैसे उद्यमी क्षेत्र की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
मुलाकात के समय भगवान सिंह गंगवार, शाहिद, एवं अन्य कई प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में चाय-नाश्ते के साथ सभी अतिथियों ने आपसी संवाद का आनंद लिया और मंत्री ने भविष्य में पुनः मिलने का वादा कर आत्मीयता के साथ विदाई ली।