28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

खनन माफियाओं का आतंक: जांच के दौरान उपनिरीक्षक पर ट्रैक्टर से किया जानलेवा हमला, चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Must read

शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम खुडना धमगमा में गुरुवार को खनन माफियाओं (Mining mafia) की दबंगई का एक बड़ा मामला सामने आया है। अवैध मिट्टी खनन की जांच के दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार और उनकी टीम पर ट्रैक्टर दौड़ाकर जानलेवा हमला (Sub-inspector attacked with tractor) किया गया। हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शमशाबाद थाना पुलिस अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर ग्राम प्रधान सुधीर गंगवार के पुत्र अमन गंगवार से पूछताछ करने गांव खुडना धमगमा पहुंची थी। इस दौरान एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजरी। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा कर आवश्यक कागजात, परमिशन और नंबर प्लेट दिखाने को कहा गया।

चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालक अचानक उग्र हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टर भगा ले गया। पीछा करने पर कुछ ही दूरी पर उसने जानबूझकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट दी। जब पुलिस ने इस पर नाराजगी जताई तो आरोपी ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर सीधा उपनिरीक्षक और हमराही पर चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि दोनों समय रहते हट गए और जान बच गई। घटना के समय ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरेश चंद्र पुत्र स्व. राधेश्याम, भानु, सुधांशु, विशाल (भतीजा) सभी निवासी: ग्राम खुडना धमगमा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर जानलेवा हमले का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, अभद्रता, और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा:

 

“आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले को लेकर नाराजगी है। लोग मांग कर रहे हैं कि खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाए और दोषियों को जल्द सजा दी जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article