शमसाबाद (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला शेरवानी टोला में रविवार को उस समय मातम छा गया जब बुखार से पीड़ित एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत (Middle-aged man dies) हो गई। मृतक जयपुर में रहकर पूड़ी-कचौड़ी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शेरवानी टोला निवासी संतराम कश्यप (उम्र 50 वर्ष) अपनी पत्नी कुसुम देवी और बच्चों के साथ जयपुर में रहते थे, जहां वे पूड़ी-कचौड़ी की ठेली लगाकर जीवनयापन करते थे। बीते चार दिनों से वे तेज बुखार से पीड़ित चल रहे थे, जिनका इलाज परिजन वहीं करा रहे थे।
रविवार सुबह जब उनकी हालत और अधिक बिगड़ गई तो परिजन उन्हें लेकर शमसाबाद स्थित घर आ गए। दोपहर के समय अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद लेकर पहुंचे, जहां तैनात डॉक्टर विश्वदीप शाक्य ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी कुसुम देवी, तीन पुत्रियां — कंचन, चंचल और शारदा तथा तीन पुत्र — विकास, विवेक और विमल हैं। अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक संतराम तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई दिनेश और बृजेश कश्यप भी शमसाबाद में ही निवास करते हैं। गांव और मोहल्ले में घटना की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।


