अमृतपुर (फर्रुखाबाद): थाना राजेपुर क्षेत्र के महमदपुर गढ़िया गांव के सामने बरेली–इटावा हाईवे (Bareilly–Etawah Highway) पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन (unknown vehicle) की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर गंभीर हालत हो गई, जिसकी बाद में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 6:00 बजे देवराज पुत्र जीत सिंह, उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी नगला थाना सिधौली जनपद शाहजहांपुर, किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। बताया गया कि वह वर्तमान में अपने दामाद राघवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय दिनेश सिंह, निवासी गांधी थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद के पास रह रहे थे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल देवराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) राजेपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।


