फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी महानगर (SP Mahanagar) द्वारा महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में त्रिपोलिया चौक पर जनपद का स्थापना दिवस मनाया गया। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने त्रिपोलिया चौक पर केक काटने (cutting a cake) के बाद समाजवादी कहा कि फर्रुखाबाद जनपद की 311वीं वर्षगांठ है और हर वर्ष की तरह हम सभी समाजवादी साथी इसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।हमारे पूर्वजों ने फर्रुखाबाद की स्थापना यह सोचकर की थी की आने वाली पीढ़ियों के नेता फर्रुखाबाद को और विकसित व विकासशील करेंगे।
लेकिन इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में फर्रुखाबाद बराबर पिछड़ता चला जा रहा है ।यहां के सदवाड़े के छपाई के कारखाने जयपुर दिल्ली जैसे बड़े-बड़े महानगरों में चले गए हैं यहां के बड़े-बड़े उद्योग भी अब दूसरे बड़े शहरों की तरफ जा चुके हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार व यहां के नेताओं ने फर्रुखाबाद की जनता को हमेशा ठगने का कार्य किया है ना कोई एक्सप्रेस वे ना कोई बड़ा उद्योग इस फर्रुखाबाद की जनता को दिया गया विकास के नाम पर रेलवे रोड को भी चौपट कर दिया गया। उन्होंने 2027 में सपा सरकार लाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा अमित यादव गोल्डी,महानगर महासचिव रजत क्रंतिकारी,ओम प्रकाश शर्मा,वीना शर्मा,खुर्शीद खान,कुलदीप भारद्वाज उर्फ बंटी सभासद,हसीन,अभिषेक गुप्ता,सत्यम अवस्थी,अमित यादव खंडिया,अमन भारद्वाज एडवोकेट,सनी मिश्रा, सोनी दुबे,प्रभात अवस्थी आदि लोग मौजूद रहै।


