– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ शिविर
कायमगंज (फर्रुखाबाद): तहसील कायमगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विधिक साक्षरता शिविर (legal literacy camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान (mediation campaign) के बारे में जागरूक करना और न्यायालयों में लंबित मामलों को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित करने के लिए प्रेरित करना रहा।
शिविर की अध्यक्षता अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक देशभर में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न न्यायालयों — जैसे दीवानी, राजस्व, वाणिज्यिक, एमएसपी, पारिवारिक, भूमि अधिकरण व भूमि अधिग्रहण न्यायालयों — में लंबित मामलों को मध्यस्थता केंद्रों में संदर्भित कर सुलझाया जाएगा।
मध्यस्थता के लिए सुझाए गए प्रमुख मामले,कार्यक्रम में विशेष रूप से यह अपील की गई कि लोग अपने लंबित मामलों को मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से शीघ्र, सुलभ और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएं।
इस अवसर पर तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन, तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल यादव, मध्यस्थ जवाहर सिंह गंगवार एवं प्राविधिक स्वयंसेवक खुशनवाज़ खान समेत कई अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जवाहर सिंह गंगवार ने किया।