26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

मूवमेंट सोसायटी के वार्षिकोत्सव में होगा मेधावियों का है सम्मान, तैयारी बैठक में बनी रूप रेखा

Must read

फर्रुखाबाद: एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी (Educational Movement Society) द्वारा हर साल होने वाला मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह 3 अगस्त को मधुर मिलन गेस्ट हाउस में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी व वर्तमान में आयकर आयुक्त श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) डा०फरहत खां होंगे तथा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) की वरिष्ठ सर्जन डॉ०मुन्तहा खान होंगी।

इस संदर्भ में एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी की इस्लामिया स्कूल फतेहगढ़ में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सोसायटी का सालाना कार्यक्रम 3 अगस्त को कराया जायेगा।कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में इस्लामिया स्कूल फतेहगढ़ में आहूत बैठक के बाद सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद रिजवान अली ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में जिन मुस्लिम छात्र छात्राओं ने 70 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल व‌ इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण की हो उन्हें सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ सभी बोर्डों के जिला टॉपर व मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उच्च श्रेणी वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

अली ने बताया कि ऐसे मुस्लिम छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल व‌ इंटरमीडिएट में 70 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है वह अपने अंकपत्रों की छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित मोबाइल नंबर लिखकर सोसायटी द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर 20 जुलाई 2025 तक जमा कर दें। सोसायटी द्वारा अंकतालिका की छायाप्रति जमा करने के लिए फर्रुखाबाद शहर में डा मोहसिन चौक बाजार, रहमानी कालेज, फतेहगढ़ में इस्लामिया स्कूल हाथी खाना,नसर ख़ालिक़ एडवोकेट,न्यू जनता लोकवाणी केन्द्र बड़ा चौराहा, शमसाबाद मुफ्ती जफर अहमद क़ासमी,ए० बी०इंटर कालेज, कायमगंज शाही पब्लिक स्कूल, सुल्तान मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कमालगंज स्टार एग्रो सेंटर,जरारी कमालगंज जफरूल इस्लाम पब्लिक स्कूल, मोहम्मदाबाद मदरसा रफीकुल उलूम, राजेपुर/अमृतपुर टीचर रियाजुल , नवाबगंज मदरसा पहलवान मंसूरी,याकूतगंज,असलम अब्बासी इन तमाम सेंटरों पर छात्र अपनी अंकतालिका जमा कर सकते हैं। सोसायटी की मीटिंग में तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे नसर ख़ालिक़ एडवोकेट,शाहिद हुसैन, अनवर जमाल सिद्दीकी एडवोकेट, सुहेल अहमद फारुकी़ एडवोकेट,सलीम साहब, ख़ालिद रऊफ, इसरारअहमद,मुबीन, तौसीफ अली मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article