30.6 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद में मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

Must read

पूर्व छात्रों ने ₹2.50 लाख की छात्रवृत्ति और पुरस्कार प्रदान किए

मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद: जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद (Navodaya Vidyalaya Mohammadabad) में पूर्व छात्रों की पहल पर 2025 में बारहवीं पासआउट मेधावी छात्रों (Meritorious students) को छात्रवृत्ति और अवार्ड प्रदान किए गए। कुल ₹2,50,000 (दो लाख पचास हजार) की राशि चेक और प्रमाणपत्र के रूप में छात्रों को दी गई। इस अवसर पर हर्ष यादव को श्री के.एस. उपाध्याय ऑल राउंड एचीवमेंट अवार्ड एवं हिंदी उत्कृष्टता पुरस्कार मिला।

एक्सीलेंस इन आर्ट्स अवार्ड पार्थी रस्तोगी को तथा एक्सीलेंस इन साइंस अवार्ड भावना को मिला। श्रीमती सुनीता मेहता स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड आदर्श सिंह और हर्ष को दिया गया। वैष्णवी दुबे को इमर्जिंग कोडर अवार्ड, शिवानी शर्मा को श्री मनोज कुमार फिजिक्स एक्सीलेंस अवार्ड, दिव्या को श्री आर.बी. मिश्रा केमिस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड तथा मयंक राजपूत व आध्या शुक्ला को श्री ए.के. कश्यप एक्सीलेंस इन सोशल साइंसेस अवार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली शिक्षा बोर्ड के निदेशक कृपाशंकर उपाध्याय रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य राकेश बाबू, पूर्व उपप्राचार्य अखिलेश कुमार कश्यप एवं भौतिकी प्रवक्ता मनोज कुमार मौजूद रहे। छात्रवृत्ति के स्पॉन्सर पूर्व छात्र अवधेश त्रिवेदी (IRS), वारीश प्रताप (पूर्व अध्यक्ष, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी), डॉ. आशीष कृष्ण (संस्थापक कैप्टन महाराज सिंह सोशल वेलफेयर फाउंडेशन), अमितेश (फाउंडर FTA एकेडमी) सहित 2009 बैच के प्रमोद, महिपाल, जयकिशन तथा रजत राज, देवेंद्र, पवन, सिरमित कटियार, बलराम और अमित आदि रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्रों को नए अवसरों के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विशिष्ट अतिथियों ने अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। जज हर्षदा गंगवार ने विशेष रूप से छात्राओं को सामाजिक परिस्थितियों से आगे बढ़कर बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article