28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

कंपिल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सम्पन्न

Must read

मुनि श्री 108 अनुमान सागर महाराज के सानिध्य में शिक्षा और संस्कारों पर मिला प्रेरक संदेश

कंपिल: भगवान विमलनाथ की स्थली, कंपिल (Kampil) में रविवार को पाठशाला प्रणेता मुनि श्री 108 अनुमान सागर महाराज के सानिध्य में मेधावी छात्रों (Meritorious students) का सम्मान समारोह बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

देशभर से पहुंचे प्रतिभागी

इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ देश के कई हिस्सों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें अर्चित जैन, अनुष्का जैन (मैनपुरी), पलक जैन (फर्रुखाबाद), इशिता जैन (सहारनपुर), नीतिक जैन (गाज़ियाबाद), अतिशेष जैन (दिल्ली), तन्मय जैन (दिल्ली), शौर्य जैन (दिल्ली), अक्षय जैन (दिल्ली), विद्धि जैन (सवाई माधोपुर, मध्य प्रदेश), इश्ता जैन (गुरुग्राम), अन्या जैन (दिल्ली), चहात सक्सेना (बजरिया रामलाल), आदर्श राठौर (फर्रुखाबाद), कौशल (फर्रुखाबाद), अनुराग राठौर एवं सूर्या प्रताप सिंह (फर्रुखाबाद) समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।

मुनि श्री का प्रेरक उद्बोधन

मुनि श्री ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कारों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि “जीवन में दृढ़ता और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं”। इस दौरान मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह का सफल संचालन जैन आगम फाउंडेशन ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें समाज और धर्म के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जागृत करते हैं।

समारोह में शामिल रहे प्रमुख लोग

इस मौके पर पुष्पराज जैन, सुधीर जैन, सुशील जैन, पवन जैन, नरेश जैन, अनुराग जैन, आशीष जैन, अंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article